बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज II का एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड लिंक BPSC TRE Admit Card 2023 Phase 2:

Dec 2, 2023 - 20:42
 0  9
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज II का एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड लिंक BPSC TRE Admit Card 2023 Phase 2:

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज -ll /BPSC TRE Admit Card 2023: जारी हुआ फेज-II 

शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, डाउनलोड लिंक

BPSC TRE Admit Card 2023 Phase 2: ऐसे करें डाउनलोड/एग्जाम डेट का नोटिस चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

स्टेप 1: बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर, 'लॉग इन' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा.

स्टेप 4: इसे चेक करें और डाउनलोड करके प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

कुल 70622 वैकेंसी

यह भर्ती अभियान बिहार के शिक्षा विभाग के तहत स्कूल शिक्षकों के 69,706 पदों और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत 916 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. संगठन में कुल 70622 पद भरे जाएंगे. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

BPSC TRE 2023 Phase II Admit Card: बीपीएससी द्वारा जारी रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी. आयोग ने फेज-II शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया है.

BPSC TRE 2023 Phase II Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार शिक्षक भर्ती 2023 फेज-II की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (BPSC Teacher Exam Admit Card 2023) जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस सरकारी भर्ती (BPSC TRE 2023 Phase-II) के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारित वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक खबर में नीचे दिया गया है । आयोग द्वारा जारी रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. इससे पहले शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 से 16 दिंसबर तक सिंगल शिफ्ट में आयोजित होनी थी.

प्रिंसिपल पद के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की परीक्षा 7 दिसंबर को पहली शिफ्ट में होगी. पिछड़ा कार्य एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग- 9-10 के लिए संगीत एवं कला विषय की परीक्षा और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की कक्षा- 6- 10 की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में होगी. वहीं 8, 9, 10, 14 और 15 दिसंबर को परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक होंगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow