Ranveer Kapoor एनिमल विवाद क्या है? क्यों सुर्खिया बटोर रही है रणवीर कपूर की नई रिलीज हुई फिल्म
रणवीर कपूर इन दिनों अपनी नई रिलीज फिल्म को लेकर काफी चर्चा में है। आखिर क्यों इतना विवाद है इस फिल्म में, जानते हैं आगे: करोड़ों का आंकड़ा पार कर चुकी है यह फिल्म। जहां एक तरफ रणबीर कपूर की इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है तो वहीं कुछ लोग इसके विरोध में भी दिखाई दे रहे हैं। एनिमल को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है। फिल्म विवादों में भी घिर गई है। कुछ लोगों का कहना है कि इस फिल्म में गैर-ज़रूरी हिंसा और स्त्री के विरोध को दिखाया गया है तो वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ये फिल्म महिलाओं के खिलाफ है। रणबीर कपूर की एनिमल को लेकर जहां एक ओर फिल्म में हिंसा, अंतरंगता और बोल्ड कंटेंट की चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, आमिर खान का वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो में आमिर खान कहते नज़र आ रहे हैं कि कुछ ऐसी भावनाएं होती हैं। जो दर्शकों को आसानी से उत्तेजित कर देती है। एक है हिंसा और दूसरा है इंटीमेट सीन्स। दोनों भावनाएं ऐसी हैं जो किसी को भी आसानी से भड़का सकती हैं। जो डायरेक्टर्स क्रिएटिव ढंग से कहानी नहीं कह पाते वो सेक्स और हिंसा जैसे इमोशन को उकसाने की कोशिश करते हैं। ऐसा करने से उन्हें कई बार सफलता मिलने की संभावना रहती है लेकिन मुझे लगता है कि यह समाज के लिए खतरनाक है।
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' जनता में जबरदस्त पॉपुलर हो रही है. एक तरफ फिल्म चार ही दिन में 400 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है. दूसरी तरफ फिल्म के कंटेंट को लेकर तगड़ी बहस छिड़ चुकी है. 'एनिमल' में वांगा के स्टोरीटेलिंग स्टाइल को बहुत सारे सोशल मीडिया यूजर्स और फिल्म क्रिटिक्स ने 'महिला विरोधी' और 'अति हिंसक' बता रहे हैं. कई सेलेब्रिटीज भी 'एनिमल' का विरोध कर रहे हैं और सिंगर-एक्टर स्वानंद किरकिरे ने तो ये तक कह डाला कि ये 'भारतीय सिनेमा के गौरवशाली इतिहास को शर्मिंदा कर रही है.'
वांगा की फिल्म को लेकर इस तरह के विवाद पहली बार नहीं हो रहे. 2019 में जब उनकी फिल्म 'कबीर सिंह' रिलीज हुई थी, तो उसपर भी 'महिला विरोधी' होने और 'टॉक्सिक मर्दानगी' को बढ़ावा देने का आरोप लगा था. एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म का बचाव करते हुए संदीप वांगा ने जो बयान दिया, उसने आग में घी का काम किया था. वांगा ने कहा था कि दो लोगों में अगर 'थप्पड़ मारने और गालियां देने लायक आजादी' नहीं हैं, तो उनके हिसाब से वहां प्यार नहीं है. इसके बाद तो वांगा और फिल्म दोनों की और आलोचना हुई. हालांकि इससे फिल्म की सेहत पर कोई खास असर नहीं पड़ा और ये 350 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन के साथ 2019 की तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म थी.
What's Your Reaction?