श्रवण धाम मेले में दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
अंबेडकर नगर, मातृ पितृ भक्ति के प्रतीक श्रवण कुमार की निर्वाण स्थली श्रवण धाम पर अंतरप्रांतीय मेले के दूसरे दिन स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं व मेलार्थियों का उत्साह चरम पर था। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष भीड़ कुछ कम दिखाई दी। मौसम खुश गवार होने से मेल की रौनक दिन भर चटक रही। इसकी पुष्टि मेले में आए दुकानदारों व मेलार्थियों को देखकर हो रही थी। यहां दर्जनों मंदिरों पर श्रद्धालुओं का सैलाब दिनभर उमडा रहा। मेले में सुरक्षा कर्मी सतर्क रहें मेला परिसर में जगह-जगह जयकारा आस्था का संचार होता रहा।
तमसा के संगम तट पर गंदगी व अव्यवस्थाओं की परवाह किए बगैर श्रद्धालुओं की टोली आचमन, स्नान दान के बाद मुख्य मंदिर पहुंचकर विधि विधान से पूजा पाठ व जयकारे के साथ परिक्रमा की। इसके बाद मेले में भीड़ का हिस्सा बने, मंदिरों पर साधु संतों की टोली भजन कीर्तन में तल्लीन थी।
लोगों ने सामानों की जमकर खरीदारी की । लकड़ी और लोहे की दुकान मेल परिसर में सजा दिखाई दिया। महिलाओं ने रसोई समेत अन्य गृह उपयोगी वस्तुओं व खजला की जमकर खरीदारी की। किसानो ने लकड़ी के सामानों, कृषि यंत्रों, बच्चों ने खिलौने की खरीदारी कर मस्ती की लकड़ी की। फर्नीचर चारपाई तखत, खाजल, जलेबी, चाट सहित अन्य दुकानों की बिक्री हुई। युवाओं की भीड़ झूले, सर्कस, मौत का कुआ आदि का आनन्द लिया । वही मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। अग्निशमन, एंबुलेंस, स्वास्थ्य कर्मी कैंप किए हैं मेला शांतिपूर्वक चल रहा है लोग मेले का आनंद उठा रहे हैं।
What's Your Reaction?